दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे अपने Blog में "facebook like box" Add कर सकते हैं
Facebook fan Page आपके blog or website को promote करने का एक शानदार तरीका है और यह facebook like box आपके visitor को Like button Click करके regular reader बनने में मदद करेगा। Like box आपके facebook fans की संख्या में वृद्धि करेगा।
- सबसे पहले तो आप Facebook Account में जाकर Facebook Page Create कर ले.
- Page Create करने के बाद उसका ही URL Copy करके रख ले.
facebook like box को अपने Blog में Add करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें
1) Login To Blogger Account.2) Click Layout > Add A Gadget.
3) Select HTML / Javascript > नीचे दिए गए Code को Copy करके Paste कर ले
4) facebook page URL को अपने page के URL से बदलें.
अपने Template के हिसाब से इसकी Width और Height को Set कर ले.
5) Save पर Click कर दें और आपका काम हो गया.